मुंबई । अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को रुपये की कमजोर शुरुआत हुई और रुपया सात पैसे की गिरावट के साथ ही 85.89 पर खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.89 पर खुला और शुरुआती कारोबार के दौरान थोड़ा बढ़कर 5.83 पर पहुंच गया, ये पिछले बंद भाव के स्तर से 7 पैसे कम है। वैश्विक स्तर पर शुल्क युद्ध बढ़ने से विदेशी पूंजी की भारी निकासी के कारण रुपया गत दिवस शुरुआती कारोबार में सात पैसे की गिरावट के साथ 85.83 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में सुधार से घरेलू मुद्रा में और गिरावट आई, हालांकि कमजोर अमेरिकी मुद्रा तथा घरेलू शेयर बाजारों में मजबूत सुधार से इसे कुछ सहारा मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.89 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान थोड़ा मजबूत होकर 85.83 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से सात पैसे की गिरावट दिखाता है। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.76 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दिखाने वाला डॉलर सूचकांक 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 102.73 पर रहा।
09 अप्रैल 2025
